मुर्मु ने मार्कोस जूनियर का किया राष्ट्रपति भवन में स्वागत

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहमान राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्होंने तीन सेनाओं की सलामी गारद का निरीक्षण किया। श्री मार्कोस जूनियर चार सेे आठ अगस्त तक भारत की यात्रा पर हैं।
आज औपचारिक स्वागत के बाद श्री मार्कोस जूनियर का गांधी समाधि स्थल राजघाट पर जाने का कार्यक्रम है, जहां वह राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सागर क्षेत्र में सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के कई करार किये जाने की संभावना है। श्री मार्कोस जूनियर अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान सात अगस्त को बेंगलुरु जाएंगे।