रक्षाबंधन के दिन के राखी बांधने के साथ ही अपनाएं ये अचूक उपाय, घर में आएगी सुख-शांति

0
rakhi-2-1754375441

धर्म { गहरी खोज } : रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन रिश्तों में मिठास, मजबूती बढ़ाता है। बहनें इस दिन भाइयों की कलाई पर प्रेम से राखी बांधती है और भाई जीवन भर रक्षा का वचन देता है। बहनें राखी बांधते समय भाई की लंबी उम्र और तरक्की का कामना करती है। धार्मिक ग्रंथों में भी इस दिन का खास उल्लेख है। माना जाता है कि इस दिन कुछ उपाय अपनाकर आप अपने घर में सुख-शांति स्थापित कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़े उपाय…

कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन 2025?
सावन माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त के दिन दोपहर 02.12 बजे लगेगी, जो 9 अगस्त की दोपहर 01.21 बजे तक रहेगी। चूंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि की मान्यता है, ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

कब बांधनी है राखी?
इस बार राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05.47 बजे आरंभ हो जाएगा और दोपहर 01.24 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन ही सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है।

रक्षाबंधन के दिन उपाय
रक्षाबंधन बांधने से पहले एक राखी भगवान गणेश को बांध दें। इससे आपके घर में शुभता बना रहेगी। भगवान गणेश को किसी भी पूजा के दौरान पहले पूजना चाहिए। ऐसे में उन्हें राखी बांधने से घर से सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाएंगी।
इसी के साथ इस दिन भाई और बहन दोनों को गाय को हरा चारा या रोटी खिलाना चाहिए। गाय में चूंकि देवी-देवताओं का वास माना गया है। ऐसे में घर में दुख वास नहीं कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *