सिर पर लदा है कर्ज का बोझ, इन उपायों को अपनाकर पाएं छुटकारा

0
karj-1754373046

धर्म { गहरी खोज } : कर्ज से हर कोई बचना चाहता है, लेकिन किसी न किसी मजबूरीवश उसे किसी से कर्ज लेना पड़ता है और जब कर्ज ले लेते हैं तो उसे कई बार चुकाने में मुश्किल आ जाती है और कर्ज चुकाते-चुकाते लाइफ खत्म हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप अपना कर्ज खत्म करने का योग बना सकते हैं।

कर्ज उतारने के लिए उपाय

  1. एक नारियल लें और उस पर चमेली के तेल में मिले सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बनाएं। इसके बाद लड्डू या गुड़ चना के साथ हनुमान जी को भोग लगाएं। इसके बाद ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। यह उपाय मंगलवार को करना ज्यादा लाभकारी होगा।
  2. दूसरा उपाय शनिवार के दिन करें। सुबह उठे स्नान आदि करने फिर अपने लंबाई के बराबर काला धागा लें और एक नारियल में लपेट दें। इसके बाद पूजा करें और उसको नदी में प्रवाहित कर दें।
    इसके अलावा, हर माह दो त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। ऐसे में आपको मंगलवार वाले दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करना चाहिए। इससे आपके कर्ज जल्दी उतरेंगे।
  3. कर्ज का कारण मंगल दोष को माना गया है, ऐसे में आप मंगलवार के दिन भातपूजा, दान और हवन और जप करें। साथ ही कोशिश करें कि मंगल और बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें। साथ ही रोजाना हनुमान अष्टक का पाठ करें।
  4. बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर घी और शक्कर के साथ गाय को खिलाएं। आपका कर्ज शीघ्र उतर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *