‘परीक्षा पे चर्चा’ को मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3.53 करोड़ से अधिक पंजीकरण और 21 करोड़ से अधिक टीवी दर्शक

0
0ce3ebd163d92b13000a62ebe1e4eede

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। शिक्षा मंत्रालय और माईगॉव के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को ‘एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक लोगों के पंजीकरण’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पीपीसी का आठवां संस्करण था। इस कार्यक्रम ने 3.53 करोड़ से अधिक पंजीकरण और 21 करोड़ से अधिक टीवी दर्शकों के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।
यहां आयोजित समारोह में आधिकारिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र औपचारिक रूप से प्रदान किया गया। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक ऋषिनाथ ने इस रिकॉर्ड को मान्य और घोषित किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र स्वीकार किया। इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, माईगॉव के सीईओ नंद कुमारम और शिक्षा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य प्रमुख हितधारक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्कूलों और देशभर के शिक्षा से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित होने वाला ‘परीक्षा पे चर्चा’ आज न केवल छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित संवाद बन चुका है, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी उत्सव का रूप ले चुका है। यह कार्यक्रम परीक्षा के तनाव को कम करने, छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने और समग्र रूप से एक आनंदमयी शिक्षण प्रक्रिया को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने परीक्षा पे चर्चा को प्रधानमंत्री मोदी की एक अनूठी पहल बताया, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देती है। उन्होंने इस अमृतकाल में छात्रों के लिए उपलब्ध करियर के व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला और कहा कि सबसे ज़्यादा पंजीकरण का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड इस पहल में जनता के मज़बूत विश्वास को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *