श्रीलंकाई राष्ट्रपति के सचिव की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल, चालक गिरफ्तार

कोलंबो{ गहरी खोज }: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के थलंगामा में राष्ट्रपति के सचिव डॉ. नंदिका सनथ कुमानायके की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना शनिवार रात श्रीलंका वायु सेना शिविर के पास पेलावट्टे-अकुरेगोडा रोड पर हुई।
डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति के सचिव की कार विपरीत दिशा में जा रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। हादसे में चारों घायल हो गए। उन्हें पहले कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मां और उसके दो और छह साल के दो बच्चों को इलाज के लिए लेडी रिज-वे अस्पताल भेज दिया गया।
दुर्घटना के दौरान डॉ. कुमानायके की पत्नी और वाहन चालक कार में थे। चालक को थलंगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर कडुवेला मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने चालक को प्रभावित परिवार को 35 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया। थलंगामा पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।