दो थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, तीन बदमाशाें काे लगी गाेली

0
a78bb7160326f5fd1a3497d6644681bd

आगरा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना और बरहन थाना की पुलिस की बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई। इस दाैरान तीन बदमाश पकड़ लिए गए, जबकि एक भागने में सफल रहा। तीनों बदमाशाें काे गाेली लगी है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने साेमवार काे बताया कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रविवार की देर रात बिचपुरी-पथौली नहर पर एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शटर तोड़कर चोरी करने वाले एक गिरोह को घेर लिया। पुलिस को दो बदमाश गाड़ी से उतरकर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनकी पहचान साजिद और सहबान के रूप में हुई हैं। पुलिस काे इनके पास से चोरी की एक गाड़ी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि यह गिरोह शहर में कई दुकानों और संस्थानों में सेंधमारी की घटनाओं में संलिप्त पाया गया है। ये दोनों बदमाश बीती रात भी गाड़ी लेकर चोरी के इरादे से निकले थे तभी मुठभेड़ में दबोच लिए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि थाना बरहन क्षेत्र स्थित अहारन चौकी के कटका पुल के पास रविवार की बीती रात पुलिस और मोबाइल चोरों के बीच मुठभेड़ हाे गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान हाथरस निवासी चरन सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से छह जून को एक चोरी हुआ मोबाइल, नकदी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है। घायल काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस फरार साथी की तलाश में हाथरस में दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *