वर्षा से प्रभावितों का हाल जानने उनके बीच पहुंचे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

0
ea9d0298e3eb8e4c623c563c3b2edfea

नरसिंहपुर{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश में एक ओर कई जिलों में तेज बारिश हो रही है तो सीहोर जैसे कुछ जिले ऐसे भी हैं, जिन्‍हें वर्षा का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में राज्‍य के नरसिंहपुर जिले में अति वर्षा की स्‍थ‍िति में पेरशान ग्रामीणों का हाल जानने मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उनकेे बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम जमुनिया, खमरिया, रीछई व पिंडरई कलां के पुल- पुलियो, क्षतिग्रस्त मार्गों और मकानों का निरीक्षण किया। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नागरिकों से अपील की कि अतिवर्षा व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन न करें। अतिवर्षा एवंं बाढ़ से प्रभावित नागरिकों की हर संभव मदद राज्‍य शासन अपने जिला प्रशासन के माध्‍यम से करेगा । उन्होंने ग्राम जमुनिया के मजरे-टोलों तक आवागमन के लिए पक्की सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अतिवर्षा व बाढ़ की स्थिति होने पर तत्काल नागरिकों को अवगत कराने को कहा, जिससे जन- माल की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग एवं पुल-पुलियों के मरम्मत करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल केे समक्ष ग्रामीणों ने जन समस्‍याओं के समाधान के लिए जो भी मांगे रखीं, उन्‍होंने अतिशीघ्र सभी को पूरा करने का भरोसा दिया है । निरीक्षण के दौरान पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम मणिन्द्र सिंह, तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा, रिछाई सरपंच देवराज लोधी ,नृपेंद्र सिंह ,राजेश रघुवंशी , महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, संतोष मेहरा , अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *