फिलीपींस के राष्ट्रपति का भारत आगमन, कल प्रधानमंत्री से होगी द्विपक्षीय वार्ता

0
9181c75fa93716f87e9c0058970ae865

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस सोमवार को भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे। विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गरिटा ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर बताया कि भारत और फिलीपींस अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। राष्ट्रपति मार्कोस 4 से 8 अगस्त तक भारत में रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति मार्कोस के साथ उनकी पत्नी लुइस अरानेटा मार्कोस और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। राष्ट्रपति मार्कोस बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे। राष्ट्रपति मार्कोस का यह भारत का पहला दौरा है। इस यात्रा के दौरान 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके अलावा राष्ट्रपति मार्कोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी राष्ट्रपति मार्कोस से मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत और फिलीपींस के बीच कूटनीतिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे। तब से दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य, औषधि और डिजिटल प्रौद्योगिकियों जैसे कई क्षेत्रों में मजबूत भागीदारी विकसित की है। दोनों देश क्षेत्रीय स्तर पर भी निकटता से जुड़े हुए हैं। इसमें भारत की आसियान के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *