सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान देते है राहुल गांधीः भाजपा

0
maxresdefault

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की सख्त टिप्पणियों को लेकर उनपर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान देते हैं।भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी की एक याचिका आज उच्चतम न्यायालय में लगी थी, जहां पर उन्होंने उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा कभी नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी की भारतीयता पर इतनी गंभीर टिप्पणी की है। हर भारतीय इस बात से आहत है कि एक भारतीय विश्व में सबसे वीर भारतीय सेना के विषय में ये कैसे कह सकता है कि वो चीन से पिट रही है। राहुल गांधी चीन के साथ हैं।भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि जब गलवान में हमारी सेना ने शौर्य दिखाकर चीनी सेना को खदेड़ दिया था, तो राहुल गांधी ने बयान दिया था कि चीन ने 2 हजार वर्ग किमी की भूमि को कब्जा लिया है, भारतीय सेना चीनी सेना से पिट रही है। जिस संविधान को राहुल गांधी हाथ में लेकर घूमते हैं, उसको तार-तार करने का जिम्मा भी राहुल गांधी ने ही उठा रखा है। हमारी वीर सेना का मनोबल तोड़ने का काम राहुल गांधी और कांग्रेस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल ने वर्ष 2020 में चीन के साथ हुए गलवान घाटी संघर्ष के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में यह टिप्पणी की थी। विगत 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। इस बयान को आधार बना कर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ में राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *