उत्तर रेलवे चलाएगा सहरसा-अनन्द विहार के बीच विशेष रेलगाड़ी

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे सहरसा जंक्शन और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ी का संचालन करेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि यह विशेष रेलगाड़ी (05575/05576) दो फेरे में चलाई जाएगी। सहरसा से यह ट्रेन 6 और 13 अगस्त को रवाना होगी, जबकि आनन्द विहार टर्मिनल से वापसी की तिथि 5 और 12 अगस्त निर्धारित की गई है।
रेलगाड़ी संख्या 05575 – सहरसा जं. से रात 8 बजे आनन्द विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 00:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पर पहुचेंगी। यह रास्ते में गढ़ बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोगरडिहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहान पुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। रेलगाड़ी संख्या 05576 – आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 5:15 बजे सहरसा जं. के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा जं. पर पहुंचेगी। यह विशेष गाड़ी पूर्णतः वातानुकूलित डिब्बों से सुसज्जित होगी, जिससे गर्मी और उमस के मौसम में यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की अग्रिम बुकिंग समय पर कर लें और यात्रा के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।