सोरेन को श्रद्धांजलि देने गंगाराम अस्पताल गये मोदी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां गंगाराम अस्पताल जाकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
श्री सोरेन यहां गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे और आज उनकी मृत्यु हो गयी।
प्रधानमंत्री ने श्री सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन से मिलने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि
दुख की इस घड़ी में श्री सोरेन के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री मोदी ने पोस्ट में लिखा, “ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में हेमेंत जी, कल्पना जी और श्री सोरेन के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा। इसके लिए वे सदैव याद किये जायेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि पृथक झारखंड आंदोलन के अग्रदूत और दिशोम गुरूजी के नाम से मशहूर श्री सोरेन का आज यहां निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
श्री सोरेन एक माह से भी अधिक समय से सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका गुर्दे तथा हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था।