मंगलवार को है पुत्रदा एकादशी और श्रावण का आखिरी मंगला गौरी व्रत, जान लें पूजन मुहूर्त और राहुकाल समय

0
putdra ekadashi - 1

putdra ekadashi - 1

धर्म { गहरी खोज } : 05 अगस्त को श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और मंगलवार का दिन है। एकादशी तिथि दोपहर 1 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। फिर 05 अगस्त को पूरा दिन पूरी रात पार करके 06 अगस्त की सुबह 7 बजकर 18 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही 05 अगस्त की सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा 05 अगस्त को पुत्रदा एकादशी और श्रावण का आखिरी मंगला गौरी व्रत है। आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जान लेते हैं मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

05 अगस्त 2025 का पंचांग

श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि- दोपहर 1 बजकर 13 मिनट तक
दिन- मंगलवार
वैधृति योग- 06 अगस्त की सुबह 7 बजकर 18 मिनट तक
ज्येष्ठा नक्षत्र- सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक
व्रत और त्योहार- पुत्रदा एकादशी और श्रावण का आखिरी मंगला गौरी व्रत

पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 04:48 ए एम से 05:32 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:19 पी एम से 01:10 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:54 पी एम से 03:45 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:12 पी एम से 07:34 पी एम

राहुकाल का समय

दिल्ली- दोपहर बाद 03:48 से शाम 05:29 तक
मुंबई- दोपहर बाद 03:58 से शाम 05:35 तक
चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:52 से शाम 05:33 तक
लखनऊ- दोपहर बाद 03:32 से शाम 05:12 तक
भोपाल- दोपहर बाद 03:43 से शाम 05:22 तक
कोलकाता- दोपहर 02:59 से शाम 04:37 तक
अहमदाबाद- शाम 04:02 से शाम 05:41 तक
चेन्नई- दोपहर बाद 03:48 से शाम 05:29 तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय का समय- सुबह 05:45 बजे
सूर्यास्त का समय- शाम 07:09 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *