सिंह और धनु राशि पर चल रही है शनि ढैय्या, जानिए कब मिलेगी मुक्ति

0
shani-14-1754292631

धर्म { गहरी खोज } : ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र राशि से चौथे या आठवें भाव में गोचर करता है तो इस दौरान शनि की ढैय्या लग जाती है। शनि ढैय्या पूरे ढाई साल तक रहती है और इस दौरान व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत है तो शनि की ढैय्या परेशान नहीं करती है। लेकिन अगर ये ग्रह आपकी कुंडली में कमजोर स्थिति में विराजमान हैं तो आपको ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय धनु और सिंह राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है। जानिए इन दोनों राशियों को इससे कब मुक्ति मिलेगी।

सिंह और धनु राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति कब मिलेगी?
सिंह और धनु राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति 3 जून 2027 को मिलेगी क्योंकि इस दिन शनि देव मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। लेकिन कुछ महीनों बाद 20 अक्टूबर 2027 को शनि एक बार फिर से मीन राशि में गोचर करने लगेंगे जिससे ये दोनों राशियां फिर से शनि ढैेय्या की चपेट में आ जायेंगी। लेकिन जब 23 फरवरी 2028 को शनि देव मेष राशि में वापस आ जायेंगे तब सिंह और धनु जातक शनि की इस दशा से मुक्ति पा लेंगे। इस तरह से देखें तो कर्क और धनु जातकों को शनि ढैय्या से पूर्ण रूप से मुक्ति 23 फरवरी 2028 को मिलेगी।

शनि ढैय्या के समय क्या बरतें सावधानी

शनि ढैय्या के दौरान कोई भी काम सावधानी से करना चाहिए। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। कमजोर लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए। जानवरों के साथ बुरा व्यवहार न करें। झूठ न बोलें। किसी को धोखा न दें। महिलाओं को भूलकर भी कष्ट न पहुचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *