आदिवासी और वंचितों को सशक्त बनाने का जुनून था शिबू सोरेन को : मोदी

0
modi_govt_best_schemes1

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है और आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके जुनून की सराहना की है।
श्री मोदी ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , “ श्री शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में तरक्की की। वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।”
उल्लेखनीय है कि पृथक झारखंड आंदोलन के अग्रदूत और दिशोम गुरूजी के नाम से मशहूर श्री सोरेन का आज यहां निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
श्री सोरेन एक माह से भी अधिक समय से यहां सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे। उनका किडनी तथा हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उन्होंने आज सुबह अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *