प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को बेंगलुरु की येलो लाइन मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे

0
768-512-24724746-thumbnail-16x9-metro

बेंगलुरु{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजस्वी सूर्या ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को बेंगलुरु में येलो लाइन मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बेंगलुरु दक्षिण से सांसद सूर्या ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 10 अगस्त को अत्यंत महत्वपूर्ण येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरु के सभी लोगों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री को हमारे शहर के बुनियादी ढांचे के विकास को हमेशा प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’ सूर्या के अनुसार, बेंगलुरु की यातायात समस्याओं का एकमात्र दीर्घकालिक समाधान सार्वजनिक परिवहन है। 10 अगस्त को उद्घाटन के साथ ही मेट्रो परियोजना 15 अगस्त की समयसीमा के अनुरूप पूरी हो जाएगी। सूर्या ने केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पोस्ट का हवाला दिया।
खट्टर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की 19.15 किमी लंबी येलो लाइन (आरवी रोड से बोम्मासांद्रा तक, जिसमें 16 स्टेशन हैं और जिसकी लागत 5,056.99 करोड़ रुपये है) का उद्घाटन करने और 10 अगस्त 2025 को 44.65 किमी लंबे बेंगलुरु फेज-3 (जिसकी लागत 15,611 करोड़ रुपये है) की आधारशिला रखने पर सहमति व्यक्त की है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *