बीएसएनएल और एनआरएल मिलकर बनाएंगे भारत का पहला 5जी रिफाइनरी नेटवर्क

0
1ec08a9aff6d7d0edefb5c8520fbda02

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत को तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने समझौता किया है। यह समझौता गुवाहाटी में आयोजित उद्योग 4.0 कार्यशाला के दौरान किया गया, जिसे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत लोक उद्यम विभाग ने आयोजित किया।
इस समझौते के तहत एनआरएल की रिफाइनरी में देश का पहला 5जी निजी औद्योगिक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह नेटवर्क केवल उस रिफाइनरी के कामकाज के लिए होगा और इससे मशीनों, उपकरणों और कर्मचारियों को तेज, सुरक्षित और तुरंत जुड़ने की सुविधा मिलेगी।
कार्यशाला में लोक उद्यम विभाग के सचिव, बीएसएनएल और एनआरएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एमट्रॉन के प्रबंध निदेशक और अन्य सरकारी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने आधुनिक तकनीकों जैसे पांचवीं पीढ़ी की दूरसंचार प्रणाली (5जी), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), वस्तुओं की अंतरजाल प्रणाली (आईओटी), आभासी और बड़े आंकड़ों के विश्लेषण पर चर्चा की।
लोक उद्यम विभाग के सचिव ने इस प्रयास को सरकार के समूची सरकार दृष्टिकोण का अच्छा उदाहरण बताया और कहा कि इससे देश के उद्योगों को आधुनिक बनाया जा सकेगा और विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
एनआरएल के अध्यक्ष ने कहा कि 5जी नेटवर्क से रिफाइनरी में कामकाज की गति और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी। साथ ही, इससे कर्मचारियों को आभासी प्रशिक्षण, डिजिटल नियंत्रण और तुरंत जानकारी वाली तकनीकों का लाभ मिलेगा। बीएसएनएल के अध्यक्ष ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि यह सहयोग भारत के महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को भविष्य की तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बीएसएनएल के उद्यम व्यापार निदेशक ने कहा कि यह समझौता भारत के औद्योगिक क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगा और डिजिटल भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *