रोडवेज बस खेतों में पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 15 घायल

0
1739e7da26e88f99446091c4b2f47ca6

बणी से सिरसा की तरफ आ रही थी बस, एक अन्य बस को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
सिरसा{ गहरी खोज }: हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गांव बणी-करीवाला के बीच रविवार को अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सकुशल बच गए हैं। मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां मरहम पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सवारियों को बस से निकाल कर रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 15 सवारियां को चोटें आई हैं और मामूली रूप से बस चालक व परिचालक भी चोटिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सिरसा रोडवेज की बस गांव बणी की तरफ से सिरसा आ रही थी। बस बणी से करीवाला मार्ग पर जा रही थी। गांव करीवाला से भी बस में सवारियां चढ़ी। कुछ ही दूरी पर सामने से एक बस आई जिसकी गति तेज थी। रोडवेज चालक विनोद ने उसे बचाने का प्रयास किया तो बस बेकाबू होकर खेतों में पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर रोडवेज विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभी घायलों को रानियां के सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद रोडवेज बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। हालांकि इस हादसे में दोनों बसों के आगे के शीशे टूट गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद सड़क की हालत खस्ता है और जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। सड़क की चौड़ाई भी कम है, जिस कारण हादसे होते हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क की रिपेयर करवाई जाए। ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *