लूट कांडों के आधे दर्जन अपराधी गिरफ्तार

0
d71e56bdf3fcd570692c428810df8fe2

डेहरी आन सोन{ गहरी खोज }: रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट कांडों में शामिल आधे दर्जन अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है l लूटे गए रुपये, हथियार एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है l
एसपी रौशन कुमार के अनुसार गया के व्यवसाई विकास कुमार लोहानी से तिलौथू थाना क्षेत्र में गत 24 नवंबर को आधे दर्जन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नगद रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया था l इनके साथ लूट की यह दूसरी घटना घटी थी lइस कांड के उद्वेदन के लिए एससीडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया थाl जिसमें थाना अध्यक्ष तिलौथू के अलावा जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया थाl
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज,वादी का लूट गया मोबाइल आदि के तकनीकी विश्लेषण उपरांत 1 अगस्त को इस कांड में संदिग्ध डेहरी नगर थाना के न्यू डीलिया निवासी अभिषेक कुमार को डेहरी और तिलौथू थाना क्षेत्र के बराडीह निवासी गौतम कुमार को तिलौथू के राधा शांता कॉलेज के पास गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार अपराधियों ने व्यवसाई से दो बार लूट की घटना के अलावा तिलौथू थाना क्षेत्र में प्रतिवेदित एक अन्य लूट के घटनाओं का खुलासा किया गयाl गया के व्यवसाय के अलावा गत 31 जनवरी को इस थाना क्षेत्र के सेरुआ मोड़ के पास सीएसपी संचालक से लूट को स्वीकार किया l
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा निवासी अभिषेक कुमार हैl जो एक मामले में सासाराम जेल में बंद हैl इनलोगो ने लूट में शामिल अन्य अपराधियों की भी जानकारी दी l बताया कि अगरेर थाना क्षेत्र के विसैनीखुर्द निवासी दरोगा कुमार, डेहरी के न्यू डीलिया निवासी करण कुमार भी शामिल थेl उन्होंने बताया कि दरोगा कुमार को तिलौथू बाजार से और करण कुमार को डेहरी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैl
एसपी ने बताया कि लूट कांड में इनके अलावा डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी सुगंध कुमार,तिलौथू थाना क्षेत्र के जयनगरा निवासी चंद्र कुमार प्रिय उर्फ दिन बंधु कुशवाहा भी शामिल थेl इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया हैl गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,लूट में प्रयुक्त बाइक, लूट गया 20800 रुपया, मोबाइल फोन तथा चार अन्य मोबाइल फोन की बरामद की गईl इस कांड में गिरफ्तार अभिषेक कुमार, दरोगा कुमार, गौतम कुमार, सुगंध कुमार, चंद्र किशोर कुमार प्रिय और करण कुमार को आधे को जेल भेज दिया गया है l प्रेस वार्ता में ए एसपी अतुलेश झा भी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *