डेढ़ बीघा जमीन को ले प्राणलेवा हमले में के किसान घायल

0
ad2033b24437035225cf2e18a61837c3

नवादा{ गहरी खोज }: जिले में सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे गांव में रविवार को एक परिवार पर आफत बनकर टूटी। डेढ़ बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जब दिनेश सिंह पर 10 से 15 हथियारबंद पडिया गांव के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि ग्रामीणों के मुताबिक दिनेश सिंह की चीखें पूरे टोले में गूंज उठीं। ग्रामीणों के अनुसार काम पर जा रहे दिनेश सिंह को पहले से स्कॉर्पियो गाड़ी में घात लगाए बैठे। हमलावरों ने चौबे गांव के पास घेर लिया और लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से बेरहमी से पीटा।
हमलावरों में चौबे गांव के विजय सिंह, छोटू सिंह, दीपक सिंह समेत करीब 10 से 15 लोग शामिल थे। दिनेश सिंह जमीन विवाद में पहले ही एसडीएम कोर्ट से फैसला जीत चुके हैं, लेकिन विरोधी पक्ष इस निर्णय को लेकर नाराज था और लगातार रंजिश पाल रहा था। ग्रामीण व परिजनों की मानें तो हमलावर पिछले कुछ दिनों से स्कॉर्पियो गाड़ी में घूम-घूमकर मौके की तलाश कर रहे थे। रविवार को जब दिनेश अकेले निकले, तो उन पर धावा बोल दिया गया।
गंभीर रूप से घायल दिनेश सिंह को पहले ग्रामीणों की मदद से सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से डॉक्टर उमेश कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक घायल के दोनों पैरों की तीन जगह हड्डियां टूटी हुई हैं, सिर फटा है और सीने पर भी गहरे जख्म हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि इस घटना से पहले भी परनाडाबर थाना में मार पीट का आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है, व सिरदला थाना को भी आवेदन दिया गया है । लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चौबे गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है ।लोग प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद दर्जनों ग्रामीण सिरदला थाना पहुंचे पर बिना थाना अध्यक्ष से मिले रजौली डीएसपी से मिल कर करवाई कि बात की। वहीं सिरदला थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताए कि घटना की जानकारी मिली है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी पहलुओं पर पुलिस गहनता पूर्वक जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *