रजनीकांत की फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज

मुंबई{ गहरी खोज }: दक्षिण भारतीय फिल्मों के महनायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली – द पावरहाउस’ ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सन पिक्चर्स ने ‘कुली – द पावरहाउस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिन्हें मास सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है।रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में न सिर्फ ज़बरदस्त ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियां बजाने लायक डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का स्वैग और नागार्जुन का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज़ है जो अनिरुद्ध रविचंदर के ज़बरदस्त संगीत के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है। शुरुआती शॉट से ही जहां रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज़ और स्वैग के साथ पर्दे पर छा जाते हैं, वहीं नागार्जुन, अपने गंभीर ख़तरनाक अंदाज़ के साथ नजर आते हैं।
फिल्म कुली ,देवा नाम के एक पूर्व स्वर्ण तस्कर की कहानी है, जो पुरानी सुनहरी घड़ियों में छिपी चोरी की गई तकनीक से अपने पुराने गिरोह को पुनर्जीवित करके अपनी पुरानी पहचान वापस पाना चाहता है। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है। आमिर खान ने इस फिल्म में कैमियो भूमिका निभायी है।इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन की अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।