खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं ने एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया

0
deccanherald_2025-07-28_j0l3orl2_file81p80t3wnmvh41kefnb

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- लोकतंत्र पर वार’ लिखा हुआ था। उन्होंने ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाए। बाद में खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एसआईआर है लोकतंत्र पर वार, नहीं छीनने देंगे कमजोर तबकों के मतदान का अधिकार। ‘इंडिया’ (गठबंधन) की लड़ाई जारी है।’’ विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस विषय पर संसद में विशेष चर्चा होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *