कांग्रेस ने मालेगांव मामले में हिन्दुओं को अपमानित कियाः भाजपा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मालेगांव बम विस्फोट मामले की जांच कर रही एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव मामले में भगवा आतंकवाद के नैरेटिव को फैलाने की कोशिश की। हिन्दुओं को अपमानित किया।
भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. संबित पात्रा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल मालेगांव मामले में कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे ये नैरेटिव औंधे मुंह गिर गया है। मालेगांव मामले में आज 2 नए डेवलमेंट हुए हैं। मालेगांव ब्लास्ट के दौरान जो एटीएस थी, जिसने जांच की थी, उसके एक अधिकारी महबूब मुजावर का एक खुलासा हुआ है, ये खुलासा बहुत ही चौंकाने वाला है। दूसरा- राहुल गांधी के कहने पर महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बयान।उन्होंने कहा कि महबूब विस्फोट मामले की जांच के लिए गठित जांच समिति का एक अहम हिस्सा थे। उन्होंने खुलासा किया है कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने उन पर ‘भगवा आतंकवाद’ के मुद्दे को आगे बढ़ाने और संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए भारी दबाव डाला था। मोहन भागवत का नाम न तो चार्जशीट में था और न ही केस में कहीं था। संविधान का हवाला देते हुए महबूब मुजावर ने मोहन भागवत को गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया। महबूब मुजावर पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ संगीन आरोप लगाए, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पदोन्नति रोक दी गई। बाद में उन्हें अदालत ने बरी कर दिया। यह तत्कालीन कांग्रेस-नीत संप्रग सरकार के प्रतिशोधात्मक रवैये को दर्शाता है। यह सब गांधी परिवार के आदेश पर हो रहा था।
संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार से देश में भगवा आतंकवाद के नैरेटिव को फैलाने की कोशिश कांग्रेस ने की थी और जिस प्रकार गांधी परिवार की चेष्टा थी कि हिंदुओ को अपमानित किया जाए। कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति और वोटबैंक की राजनीति के कारण गांधी परिवार की ये तीव्र इच्छा थी कि सनातन एवं हिंदुओ पर कुठाराघात किया जाए। कांग्रेस हिन्दुओं को निपटना चाहती है।