मुख्य सचिव एसपी गोयल ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। उल्लेखनीय है कि एसपी गोयल ने गुरुवार की शाम मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद उन्होंने पांच कालिदास मार्ग जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से मुख्य सचिव कार्यालय पर बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।