खाचरौद उप जेल का सहायक जेल अधीक्षक 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन{ गहरी खोज }: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद विकासखंड स्थित खाचरौद उप जेल का सहायक जेल अधीक्षक शुक्रवार के रिश्वत लेते पकड़ाया। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार यादव ने बताया कि आवेदक जितेंद्र गोमे निवासी उज्जैन ने 31 जुलाई को शिकायत की थी कि मेरा साला कनवर सिसौदिया जो उपजैल खाचरोद में बंद है, सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत मेरे साले को नहीं मारने पीटने के एवज में मुझसे 30 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस आधार पर शुक्रवार को सुरेन्द्र सिंह राणावत, सहायक जेल अधीक्षक, खाचरोद को आवेदक से 15 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों उपजैल खाचरोद, जिला उज्जैन से पकड़ा गया। विवेचना जारी है टीम में सदस्य डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, का.वा.प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक रमेश डावर, आरक्षक उमेश जाटव, आरक्षक नीरज कुमार, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानीया शामिल थे।