उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को , अधिसूचना सात अगस्त को होगी जारी

0
03

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को कराया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना अगले सप्ताह गुरूवार को जारी की जायेगी।
चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना गुरुवार, 07 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामांकन पत्र गुरुवार, 21 अगस्त तक भरे जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार 22 अगस्त को की जाएगी। नामांकन सोमवार, 25 अगस्त तक वापस लिए जा सकेंगे।
आयोग ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो मतदान मंगलवार, नौ सितंबर को पूर्वाह्न दस बजे से शाम पांच बजे तक कराये जायेंगे। मतगणना उसी दिन मतदान सम्पन्न होने के बाद रिटर्निग अधिकारी की निगरानी में करायी जाएगी। सभी के मत का मूल्य एक समान (1) होगा। आयोग ने राज्य सभा के महासचिव प्रमोद चन्द्र मोदी को इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के निर्वाचक मंडल में राज्य सभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य तथा लोक सभा के सभी निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची पहले ही तैयार कर ली है जिसमें कुल 788 सदस्यों के नाम हैं ।
निर्वाचक मंडल में राज्य सभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्य और लोक सभा के 543 सदस्यों के नाम हैं। राज्य सभा में इस समय पांंच सीटें और लोक सभा में एक सीट रिक्त है।
श्री जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *