75 किलो चांदी लूट में फरार आरोपित मुठभेड़ में ढेर, साथी घायल

0
99a299076c1ac144cb81b579cdf3dc07

मथुरा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में बीते दिनों सराफा कारोबारी से हुई 75 किलो चांदी की लूट में फरार चल रहे लुटेरों की गुरुवार देर रात फरह थाना पुलिस और एसओजी से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके एक साथी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो कार, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामग्री जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि गोविंद नगर के मंडी रामदास में श्रीजी ज्वैलर्स के मालिक सराफा कारोबारी माेहल्ला पंजाबी पेच निवासी हरिओम सोनी के बेटे कन्हैया, चालक शब्बीर के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से 29 जुलाई की शाम को आगरा के नमक मंडी से 75 किलो चांदी लेकर आ रहे थे। फरह के हिंदुस्तान इंटर काॅलेज के पास बाइक व बोलेरो से आए हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने कार रुकवाई और चालक को खींचकर बाहर निकाल लिया। बदमाश हथियार के बल पर दोनों युवकों को अगवा कर 75 किलो चांदी लूटकर अछनेरा रोड की तरफ भागने लगे। यहां पुलिस की गश्त देख युवकों को छोड़ दिया और यूटर्न लेकर वापस हाईवे की तरफ आ गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। तीन घंटे बाद स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे पर भीम नगर पुलिस के पास खड़ी मिली। बदमाश चांदी लूट ले गए थे। करीब एक करोड़ रुपये कीमत की चांदी लूट के बाद से पुलिस की आठ टीमें लुटेरों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थीं।
गुरुवार देर रात आगरा-बार्डर पर पुलिस को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली। इस पर घेराबंदी शुरू कर दी गई। पुलिस ने बिना नंबर की एक संदिग्ध बोलेरो को रुकवाया ताे उसमें सवार लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में आगरा के राहुल और नीरज घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में नीरज को आगरा एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि लुटेरों के पास से बिना नंबर की एक बोलेरो बरामद की है। साथ ही सराफा कारोबारी की लूटी हुई एक करोड़ रुपये की चांदी भी बरामद हाे गई है। पुलिस लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *