उमर को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ का आनंद लेते देखना अच्छा लगा: मोदी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ का आनंद लेते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर अच्छा लगा। उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, “ श्री उमर अब्दुल्ला जी को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ का आनंद लेते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर अच्छा लगा। उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी।”
इससे पूर्व उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में केवडिया यात्रा के फोटो साझा करते हुये कहा, “एक पर्यटन कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में रहते हुए, मैंने यहाँ होने का लाभ उठाते हुए प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट सैरगाह पर अपनी सुबह की दौड़ लगाई। यह उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जहाँ मैं दौड़ पाया हूँ और इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों/धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी। मैं अद्भुत अटल फुट ब्रिज के पास से भी दौड़कर गुज़रा।