क्या 2 अगस्त को सच में सूर्य ग्रहण लग रहा है? जानिए क्या है सच्चाई

0
surya-grahan-1754031324

धर्म { गहरी खोज } : सूर्य ग्रहण को लेकर सनातन धर्म में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। जिनके अनुसार सूर्य ग्रहण अशुभ माना जाता है इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों को करने पर रोक लग जाती है। इतना ही नहीं ग्रहण के समय मंदिर के द्वार तक बंद कर दिए जाते हैं साथ ही भगवान की मूर्तियों को भी ढक दिया जाता है। बता दें 2025 में कुल 4 ग्रहण हैं जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण हैं। अगस्त लगते ही सूर्य ग्रहण की तारीख को लेकर सर्च शुरू हो गई है जिसमें लोग 2 अगस्त के ग्रहण की टाइमिंग के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 अगस्त को कोई ग्रहण नहीं लग रहा है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये कन्फ्यूजन शुरू कैसे हुई चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

2 अगस्त 2025 नहीं बल्कि 2 अगस्त 2027 को लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण
दरअसल सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2025 को नहीं बल्कि 2 अगस्त 2027 को लगेगा। ये ग्रहण इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसे सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दिन चंद्रमा की छाया यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों से गुजरेगी। जो एक दुर्लभ खगोलीय घटना की वजह बनेगी। कहा जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण के समय धरती के कुछ हिस्सों में 6 मिनट 22 सेकंड तक अंधकार छा जाएगा, जो सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा। 2027 के बाद ये नजारा 2114 में देखने को मिलेगा।

2025 में सूर्य ग्रहण कब-कब लगेंगे
2025 में दो सूर्य ग्रहण हैं जिनमें से एक सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लग चुका है और अब दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगना है। इसके साथ ही ये साल का आखिरी ग्रहण भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *