क्या अगस्त में कोई ग्रहण पड़ रहा है? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन

धर्म { गहरी खोज } : अगस्त का महीना शुरू होते ही ग्रहण की तारीखों को लेकर सर्च शुरू हो गई है। तो क्या इस महीने में कोई ग्रहण लगेगा? इस बारे में लोग इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2025 में कोई ग्रहण नहीं लगना है। इस महीने न तो सूर्य ग्रहण है और न ही चंद्र ग्रहण। इस साल कुल 4 ग्रहण हैं जिनमें से दो ग्रहण पहले ही मार्च-अप्रैल में लग चुके हैं और अब बाकी के बचे दो ग्रहण सितंबर में लगेंगे। चलिए जानते हैं सितंबर में लगने वाले ग्रहण की सही डेट।
7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण
साल का तीसरा ग्रहण जो कि एक चंद्र ग्रहण है 7 सितंबर को लगने जा रहा है। ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और समाप्ति 8 सितंबर की देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी। ये ग्रहण भारत समेत संपूर्ण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, न्यूजीलैंड, पश्चिमी और उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में दिखाई देगा।
21 सितंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण
चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद यानी 21 सितंबर को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा। ये साल का आखिरी ग्रहण होगा। जिसकी शुरुआत 21 सितंबर की रात 10 बजकर 59 मिनट से होगी और समाप्ति देर रात 3 बजकर 23 मिनट पर होगी। यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा। जिस वजह से ग्रहण का भारत में कोई भी धार्मिक प्रभाव अथवा सूतक काल नहीं माना जाएगा।