जानिए जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, पुत्रदा एकादशी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी और हरतालिका तीज की सही तारीख और मुहूर्त

0
ae798536-f310-452d-a535-58be1f922348

धर्म { गहरी खोज } : अगस्त महीने की शुरुआत श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और स्वाती नक्षत्र से हुई है। सावन महीना 9 अगस्त तक खत्म हो जाएगा जिसके बाद भाद्रपद महीने की शुरुआत हो जाएगी। इस महीने श्रावण पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत, कजरी तीज, हरतालिका तीज, अजा एकादशी, गणेश चतुर्थी समेत कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आएंगे। यहां हम आपको इन सभी त्योहारों की सही तारीख और सही मुहूर्त बताएंगे जिससे आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। चलिए देखते हैं अगस्त के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों की डेट।

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2025
सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल ये एकादशी 5 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। मान्यता है इस व्रत को रखने से उत्तम संतान की प्राप्‍ति होती है। पुत्रदा एकादशी का पारण मुहूर्त 6 अगस्त को 06:17 ए एम से 08:52 ए एम तक रहेगा।

रक्षाबंधन कब है 2025
इस बार राखी का त्‍योहार 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। इस साल रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय 06:18 ए एम से 01:24 पी एम तक रहेगा।

श्रावण पूर्णिमा व्रत 2025
यह व्रत भी राखी के दिन यानी 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। पूर्णिमा उपवास के दिन चन्द्रोदय 07:24 पी एम पर होगा।

बहुला चतुर्थी 2025
बहुला चतुर्थी 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। पूजा का शुभ मुहूर्त 06:55 पी एम से 07:21 पी एम तक रहेगा। मान्यता है इस दिन व्रत-पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

कजरी तीज 2025
कजरी तीज भी 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन शादीशुदा स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं कुंवारी कन्याएं ये व्रत अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं।

जन्माष्टमी कब है 2025
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्‍त को मनाई जाएगी। मान्यताओं अनुसार इसी दिन भगवान विष्‍णु ने कृष्‍ण जी के रूप में धरती पर जन्‍म लिया था। जन्माष्टमी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त रात को 12 बजकर 04 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

अजा एकादशी 2025
अजा एकादशी इस साल 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। मान्यताओं अनुसार इस दिन व्रत रखने से आर्थिक परेशानियों से मुक्‍ति मिल जाती है। अजा एकादशी व्रत का पारण समय 20 अगस्त को 06:21 ए एम से 08:53 ए एम तक रहेगा।

भाद्रपद / पिठोरी अमावस्या 2025
इस साल 23 अगस्‍त को भाद्रपद अमावस्‍या मनाई जाएगी। ये दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए बेहद उत्तम माना जाता है। इसे पिठोरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। पिठोरी व्रत प्रदोष मुहूर्त 07:01 पी एम से 09:17 पी एम तक रहेगा।

हरतालिका तीज 2025
भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है और इस बार ये तिथि 26 अगस्‍त को पड़ रही है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज पूजा मुहूर् 06:22 ए एम से 08:53 ए एम तक रहेगा।

गणेश चतुर्थी 2025
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्‍त को मनाई जाएगी। कहते हैं जो कोई इस दिन सच्चे मन से भगवान गणेश की अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त 11:24 ए एम से 01:55 पी एम तक रहेगा।

ऋषि पंचमी 2025

इस साल ऋषि पंचमी 28 अगस्त को मनाई जाएगी। ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त 11:24 ए एम से 01:55 पी एम तक रहेगा। ऋषि पंचमी का त्योहार सप्त ऋषियों को श्रद्धाञ्जलि देने और रजस्वला दोष से शुद्ध होने हेतु स्त्रियों द्वारा मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *