महीने के पहले दिन मूलांक 4 वालों को मिल सकती है खुशखबरी, सभी की अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शुक्रवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 41 मिनट तक स्वाति नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज परिवार में मांगलिक आयोजन को लेकर विचार होगा और घर के सभी सदस्य खुश होंगे।
मूलांक 2. आज आप किसी नए काम के लिए उत्साहित बने रहेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक 3. आज आप किसी अजनबी व्यक्ति की मदद करेंगे, आपकी मदद से उनका जीवन बदल जायेगा।
मूलांक 4. आज आप अपने काम से ऑफिस के सभी व्यक्तियों को खुश कर देंगें, जिससे सभी कर्मचारी आपकी तारीफ करेंगे।
मूलांक 5. आज दोपहर बाद आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं, जिससे मन प्रसन्न और शांत रहेगा।
मूलांक 6. आज आपका मन भक्ति भावना से भरा रहेगा, आप पास के किसी मंदिर जा सकते है जहाँ आपका काफी समय बीतेगा।
मूलांक 7. आज आप किसी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभायेंगें, जिससे आपको खुद पर गर्व होगा।
मूलांक 8. आज आप घर के माहौल पर बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप ना करने दें और अपनी सूझ – बूझ से सुलझाने का प्रयास करें।
मूलांक 9. आज आप जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय लेनें से बचें, तो आपके लिए अच्छा होगा।