संसद में मिलकर करेंगे जनता की आवाज बुलंद: राहुल

0
525341818_2241194849662137_277611816886501532_n

NEW DELHI, JULY 31 (UNI):- Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi talking to newsmen during the ongoing monsoon session of Parliament, in New Delhi on Thursday UNI PHOTO-PSB9U BY PREM SINGH

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन संसद में शिद्दत से जनता के मुद्दे रखेगा और उनकी आवाज बनकर काम करेगा।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर गुरुवार को एक संदेश ने कहा, “आज संसद में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी के साथ इंडिया गठबंधन के सदन के नेताओं जे साथ हुई बैठक में सम्मिलित हुआ।”
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता निरंतर जन हित के मुद्दे उठाकर संघर्ष कर रहे हैं और उनका यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “हम मिलकर संसद में देश और जनता की आवाज़ बुलंद करते रहेंगे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *