शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, आईटी-एफएमसीजी में लिवाली

0
2025_7$largeimg30_Jul_2025_163615803

मुंबई{ गहरी खोज }: विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.91 अंक की बढ़त के साथ 81,481.86 अंक पर पहुँच गया। निफ्टी-50 भी 33.95 अंक मजबूत होकर 24,855.05 अंक पर बंद हुआ।
सूचना प्रौद्योगिकी, एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में लिवाली का जोर रहा जबकि ऑटो, रियलिटी और बैंकिंग सेक्टरों में बिकवाली देखी गयी।
अच्छे तिमाही परिणाम के दम पर सेंसेक्स में एलएंडटी का शेयर पाँच प्रतिशत के करीब चढ़ा। सनफार्मा, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी के शेयर एक से डेढ़ फीसदी के बीच मजबूत हुये। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक लगभग 3.50 फीसदी की गिरावट रही। पावरग्रिड का शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक टूटा।
दोनों प्रमुख सूचकांकों में शुरू से ही तेजी रही। सेंसेक्स करीब 257 अंक की बढ़त के साथ खुला। दोपहर से पहले कुछ समय को छोड़कर यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 81,187.06 अंक तथा उच्चतम स्तर 81,618.96 अंक दर्ज किया गया। निफ्टी करीब 59 अंक की मजबूती के साथ 24,890.40 अंक पर खुला और नीचे 24,771.95 अंक तथा ऊपर 24,902.30 अंक के बीच रहा।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की जारी लिवाली से शेयर बाजरों में तेजी लौटी है।
विदेशों में एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटने का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.07 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *