राजस्थान के बारां जिले में मिले लहार से गायब हुये दोनों छात्र

0
c6a74e08d528540f945b953b6f4ba133

भिंड { गहरी खोज }: मध्‍यप्रदेश के भिंड जिले के लहार कस्बे से सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्र मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकले, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं। जब दोनों शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवारों ने तलाश शुरू की और लहार थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। लहार के गल्ला मंडी इलाके में रहने वाले राजा उर्फ आर्यन त्रिपाठी (पुत्र स्व.बड़ेलाल महते) अपने दोस्त अनिकेत शर्मा के साथ करीब साढ़े 10 बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे। जब शाम 6 बजे तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हुए।
स्कूल प्राचार्य और स्टाफ से संपर्क करने पर पता चला कि दोनों छात्र स्कूल पहुंचे ही नहीं थे। उनके सहपाठियों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ग्वालियर समेत कई जगहों पर की गई खोज रातभर दोनों छात्रों के परिवारजनों और परिचितों ने लहार, ग्वालियर और आसपास के जिलों में खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इस दौरान परिवारजन सो नहीं सके और लगातार इधर-उधर भटकते रहे। इसी बीच जानकारी मिली कि राजस्थान के बारा जिले की कोतवाली पुलिस ने दो किशोरों को रात में सड़क पर घूमते देखा और थाने ले गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें सुंघाकर बेहोश कर दिया था। वे कैसे वहां पहुंचे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बारा पुलिस ने राजा उर्फ आर्यन त्रिपाठी के दादा महेश महते से संपर्क कर बच्चों की जानकारी दी। जैसे ही यह सूचना मिली, लहार थाना पुलिस भी हरकत में आई।
बुधवार को लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों छात्र राजस्थान के बारा जिले में सुरक्षित मिले हैं और पुलिस व परिजन उन्हें लेने रवाना हो गए हैं ।दोनों छात्रों का लहार से सीधे राजस्थान पहुंचना और बेहोशी की बात करना अब जांच का विषय है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि क्या यह अपहरण, साजिश या भागने की कोई कोशिश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *