विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कोई स्थान नहीं : उप मुख्यमंत्री

आदिवासी बेटियों के संवेदनशील मामले में राजनीति शर्मनाक : डिप्टी सीएम अरुण साव
रायपुर { गहरी खोज }: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, विष्णु साय के सुशासन सरकार में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीजापुर सड़क मामले में पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी मामले में किसी प्रकार की राजनीति नहीं करने की बात कही है।
साव ने कहा कि, बीजापुर सड़क मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी, और जांच रिपोर्ट के तुरंत बाद आरोपित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में लगातार पुलिस जांच चल रही थी। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एक उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों की गिरफ्तारी की है। इसमें लोक निर्माण विभाग के 1 ईई, 1 एसडीओ और 1 सब इंजीनियर और 2 पूर्व ईई शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री साव दुर्ग के दो नन की गिरफ्तारी के मामले में बताया कि, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, ये आदिवासी समाज की बेटियों का संवेदनशील मामला है। और इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो तथ्य समाने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। साव ने कहा कि, ऐसे गंभीर मामले पर राजनीति करना शर्मनाक है, ये आदिवासी समाज की बेटियों का गंभीर मामला है।