खेत में छुपाकर रखी साढ़े तीन किलो अफीम बरामद

0
290536d3307892bf504c677c6a7858ab

सिरसा { गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए खेत में छुपाकर रखी गई करीब साढ़े तीन किलोग्राम अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर की पहचान जगतार सिंह निवासी जगमालवाली के रूप में हुई है।
डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालांवाली के औढ़ा कैंचिया से कार सवार जगतार को आधा किलोग्राम अफीम सहित काबू किया था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड अवधि के दौरान सीआईए स्टाफ डबवाली ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की और महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गांव साहुवाला में पहुंचे। वहां जगतार सिंह ने संदीप सिंह के खेत में छुपाकर रखी हुई करीब साढ़े तीन किलो अफीम बरामद करवाई।
पुलिस ने इस मामले में संदीप पुत्र गुरचरण सिंह निवासी साहुवाला प्रथम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी संदीप को अदालत में पेश किया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने तीन किलो चूरापोस्त बरामद कर एक आरोपी को काबू किया गया है। पुलिस टीम गांव करीवाला क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान फतेह सिंह पुत्र तिलोक सिंह निवासी करीवाला के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3 किलो ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *