पंजाब पुलिस ने बैंक में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बाबू काे मथुरा से किया गिरफ्तार

0
d5d8ab72b5d7d8b199aad6f251a75bcb

मथुरा { गहरी खोज }: पंजाब प्रदेश के एसबीआई सादिक शाखा में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बाबू को पंजाब पुलिस ने बुधवार काे राधा वैली कालोनी से गिरफ्तार किया है। पंजाब और हाईवे पुलिस को देख आरोपित नौवीं मंजिल की खिड़की से लटक गया और पकड़ने पर नीचे कूदने की धमकी दी। पुलिस ने अग्निशमन विभाग टीम को बुलाया। करीब तीन घंटे की कडी मशक्कत के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जा सका। पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई। बुधवार दाेपहर पंजाब के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सादिक शाखा के उप प्रबंधक शशांक शेखर अरोड़ा ने बताया कि कुछ ग्राहकों ने उनके कृषि ऋण खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में लेन-देन से संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत की थी। मामले की आंतरिक जांच के दौरान सामने आया कि ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से बड़ी धनराशि निकाली गई है। जांच में सामने आया कि काैनी गांव निवासी बूटा सिंह के खाते से 4.70 लाख तथा ढिलवा गांव निवासी अमरीक सिंह के खाते से 4.85 लाख की धोखाधड़ी की गई है। इसके अलावा अन्य खातों में भी इसी तरह की वित्तीय हेराफेरी पाई गई है। सभी खाता धारकों ने बैंक के बाबू अमित ढींगरा पर आराेप लगाया है। इस पर उप प्रबंधक ने बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार सुबह पंजाब पुलिस ने मथुरा के हाइवे स्थित राधा वैली कालोनी में दबिश दी। यहां पुलिस को देख आरोपित बाबू अमित नौवीं मंजिल के फ्लैट की खिड़की पर लटक गया और कूदने की धमकी दे दी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *