नवादा पुलिस ने मोबाइल छीनकर रुपए निकालने वाले दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा { गहरी खोज }: नवादा पुलिस ने बुधवार को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नवादा जिले के नेमदारगंज थाने के फुलवा गांव के निकट के निकट राहगीर से मोबाइल छीनकर 45हजार रुपये निकालने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास छिनतई में शामिल मोटरसाइकिल के साथ 9 मोबाइल फोन तथा 33000 नगद बरामद कर लिए गए हैं। रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस कांड में शामिल हिसुआ बैठकी गली के सौरभ कुमार चौधरी तथा रोशन कुमार को 9 मोबाइल 33000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों को पकड़ा गया ।उन्होंने यह भी बताया कि 12 जुलाई को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि तकनीकी संसाधनों से अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि नवादा के एसपी की सजगता के कारण ही अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया है।