दीवार में सेंध लगाकर चोर उठा ले गए कीमती सामान

0
9f7bf045f62524a52dd478f1e0521cac

मीरजापुर{ गहरी खोज }: हलिया थाना क्षेत्र की हलिया पहाड़ी मंगलवार की रात चोरों ने एक कच्चे मकान की ईंट की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुस गए। बड़ी चालाकी से बॉक्स व अटैची में रखे चांदी के जेवरात और 36,600 रुपये नकद लेकर रफूचक्कर हो गए। चोर चोरी का सामान घर से करीब पांच सौ मीटर दूर बॉक्स और अटैची खाली कर गए वहीं छोड़ गए।
पीड़िता श्यामकली देवी अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी, तभी रात के अंधेरे में चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर घर में घुसपैठ की। सुबह जब आंख खुली, तो घर का सामान गायब देखकर हड़कंप मच गया। खोजबीन के बाद कुछ दूरी पर टूटी हुई अटैची और बॉक्स मिला। तुरंत डायल 112 और हलिया पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे एसआई अच्छे लाल यादव और कांस्टेबल राजेश मौर्य ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की। महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *