नूरपुर पुलिस की नशा विरोधी कार्रवाई, चरस तस्करी मामले में पांचवां आरोपित गिरफ्तार

0
238765f79c0bd30f4b0cdc3640b98e51

-अभियान के तहत अब तक एक किलो 378 ग्राम चरस बरामद
धर्मशाला{ गहरी खोज }: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बीते समय में पकड़ी गई 1 किलो 378 ग्राम चरस के मामले में एक और आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपित को उत्तरप्रदेश के नांगला पालियां से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान छोटे खान पुत्र इसमाइलुदीन निवासी गांव नांगला पलियां, डाकखाना व जिला लखीमपुर खीरी, उतर प्रदेश के रूप में हुई है। नूरपुर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर नूरपुर ले आई है, जहां इसे न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया है।
गौरतलब है कि बीते 19 जून को नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अधीन मुकाम कंडवाल बैरियर में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार हर्ष डोगरा पुत्र नरेश डोगरा, अक्षित रांचल पुत्र हर्षित कुमार व दुष्यन्त पुत्र अश्वनी कुमार तीनों निवासी पठानकोट के कब्जे से 538 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। उपरोक्त मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपित नागेश कुमार पुत्र राम आसरे निवासी गांव नांगला, डाकखाना मोरचा पालियां, जिला लखीमपुर खीरी, उतर प्रदेश को 22 जून को कुल्लू जिला के मणिकर्ण से गिरफ्तार किया गया व इसके कब्जे से 840 ग्राम चरस भी बरामद की गई थी। आरोपिताें से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच में यह पाया गया कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अलग अलग स्थानों पर की जा रही थी।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में अभी तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 1 किलो 378 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है व इस मामले में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *