सीसीटीएनएस की रैंकिंग में अमेठी को मिला प्रथम स्थान

0
c47c1f71ed89650aac30fa8d769249c5

अमेठी{ गहरी खोज }:पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में अमेठी जनपद को सीटीएनएस रैंकिंग माह जून 2025 में शत प्रतिशत अंकों के साथ उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि अमेठी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ उनकी पूरी टीम की कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता को दर्शाता है।
इस बाबत जानकारी देते हुए सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी एवं जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) में पुलिस तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा 29 जुलाई को जून महीने की रैंकिंग जारी की गई। जिसमें अमेठी पुलिस को 100% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ के द्वारा अमेठी पुलिस के सर्वोच्च प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस एवं अमेठी जनपद के जनपदीय कोऑर्डिनेटर अनुज कुमार शुक्ला कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर करते हुए प्रशंसा की गई है। इस सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी के द्वारा पुलिस कार्यालय तथा जनपद के सभी थानों पर तैनात सीसीटीएनएस में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए इसी प्रकार कुशलतापूर्वक कार्य करते रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *