पति-पत्नी से लूट करने वाले तीन बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर

0
3d16f0756cc63dc5e740afb8825147fe

मुरैना{ गहरी खोज }: मप्र के मुरैैैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में सात दिन पूर्व पति-पत्नी से लूट करने वाले तीन बदमाशों से मंगलवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर गोली चलाई गई। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों सहित तीसरे बदमाश को भी मौके से पकड़ा और उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि रिठौरा क्षेत्र के अरदौनी गांव के पास भिण्ड निवासी दीपक पवैया एवं मधु पवैया से उस समय बदमाशों ने लूट कर ली थी जब वे दोनों मोटर साइकिल से होकर गुजर रहे थे। बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र, अंगूठी सहित अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये थी लूट लिए थे। जिसमें कि पुलिस मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दंपति से लूट करने वाले रिठौरा क्षेत्र के शनिचरा रोड पर भटपुरा के डांग में देखे गए हैं। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा। पुलिस द्वारा जब सर्चिंग की जा रही थी इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन बदमाशों से पुलिस का आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही जंगल में भागते हुए गोली चलाना प्रारंभ कर दिया। जबाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाशा सौरभ राजावत पुत्र शैलेष राजावत निवासी भिंड हाल पिंटो पार्क ग्वालियर एवं विकास बाल्मीक पुत्र महेश बाल्मीक निवासी पिंटो पार्क के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए।
इसके अलावा उदयवीर गुर्जर निवासी पारसेन भागते हुए गिर पड़ा, जिससे उसे चोटें आईं हैं। पुलिस तीनों बदमाशों को लेकर जिला अस्पताल आई, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरव भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जाता है कि शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए तीनों बदमाशों पर लूट, हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस इनकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *