जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

जयपुर{ गहरी खोज }: जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-13 में ग्राम चंदवाजी में बेशकीमती करीब 20 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूर्णत: ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 स्थित पिलवा रोड ग्राम चंदवाजी में करीब 20 बीघा सरकारी भूमि पर सीमेन्ट के पिल्लर, लोहे के ऐंगल गाड कर, तारबंदी कर किए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-11 में स्थित ग्राम जयसिंहपुरा उर्फ रूपवास डिग्गी रोड पर करीब 25 बीघा भूमि पर अवैध रुप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, बिजली के पोल लगाकर, पत्थरगढी सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इससे पहले भी जेडीए यहां पर कार्रवाई कर चुका है।