चिकन रेट विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार

0
41a3939de6e1abf777a9d9825e6b24d3

अजमेर{ गहरी खोज }: अजमेर में रामगंज पुलिस थाना क्षेत्र में चिकन रेट विवाद को लेकर हुई चाचा- भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने दसवां आरोपी भी पकड़ लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। रामगंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि टीम ने आदर्श नगर बालूपुरा निवासी दीपक मेघवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके की फुटेज और अन्य गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद तलाश कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह हमले में शामिल था। वह दोस्ती के खातिर वारदात में शामिल हो गया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में अहसान कुरैशी, यूनुस कुरैशी, इमरान कुरैशी, लियाकत कुरैशी, मोहम्मद शफीक, शाहनवाज अब्बासी, फखरुद्दीन मंसूरी, अशोक सहित लोकेश को गिरफ्तार किया था जिन्हें अदालत में पेश करने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था जो बाद में खूनीसंघर्ष में बदल गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मीट की दुकान पर 50 से 60 युवाओं को हथियारों से लेस होकर पहुंच कर प्राण घातक हमला कर दिया था। जिसमें इमरान व शाहनवाज नामक चाचा- भतीजे की हत्या कर दी गई थी। बाद में हत्या के आरोप में नामजद आरोपी नसरुद्दीन की लाश पुलिस को बरामद हुई थी जिसमें उसे गाड़ी से कुचल कर मारा जाना बताया गया। जांच में पुलिस को ज्ञात हुआ था कि जिस पक्ष के दो युवक हमले में मौत के शिकार हुए थे उसी पक्ष ने बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के एक युवक को मार दिया। मृतक की बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहम्मद इस्माइल और शमीर खान को भी पकड़ लिया। पुलिस आगे रिश्तेदारों से पूछताछ कर ​रही है। अभी इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां होना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *