छत्तीसगढ़ के धर्मजयगढ़ में बर्तन दुकान में चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
48b66ad0d87e3bf43d08eb6361092380

रायगढ़{ गहरी खोज }:धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक बर्तन दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी के बर्तन और नगदी रकम भी बरामद की है। इस पूरे मामले में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही, जिसमें आरोपित की तस्वीरें कैद हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से आरोपित की पहचान की और फिर उसे उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया।
जानकारी के अनुसार, इस घटना की रिपोर्ट 28 जुलाई को प्रार्थी अंकित कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता (उम्र 25 वर्ष), निवासी महाराणा प्रताप चौक, धर्मजयगढ़ ने दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी धरमजयगढ़ में ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ है, 25 जुलाई की रात किसी घरेलू कार्य के चलते उसने दुकान को शाम 7:30 बजे ही बंद कर दिया था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो शटर और ताला टूटा हुआ मिला। भीतर जांच करने पर पाया गया कि दो बोरियों में भरकर रखे गए विभिन्न बर्तन, जिनकी कीमत लगभग ₹10,000 थी, और गल्ले में रखे ₹15,000 नगद चोरी हो चुके थे। दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर स्पष्ट हुआ कि अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय शटर तोड़कर भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मुखबिरों को साझा की गई जिसमें मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ सागर सारथी उर्फ चेमे (उम्र 21 वर्ष), निवासी तुर्रापारा, वार्ड क्रमांक 4, धरमजयगढ़, इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया । आरोपित से 5 बड़े स्टील प्लेट और 5 छोटे स्टील प्लेट और ₹2000 नगदी जप्त किया गया है, बाकी बर्तन उसने डर से मांढ नदी के पुल से नीचे फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। आरोपित की निशानदेही पर झाड़ियों से बर्तन बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपित को आज विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में इस कार्रवाई में सउनि बृजकिशोर गिरी, गंगाराम भगत, प्रधान आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुधो भगत , आरक्षक अनूप जानसन, मनोज सारथी,कमलेश केरकेट्टा, ललित राठिया , जितेंद्र भगत की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *