आर्चर को पांचवें टेस्ट के लिये आराम देकर एटकिंसन को उतारें : ब्रॉड

0
FotoJet-9-1

लंदन{ गहरी खोज }: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिये जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है । आर्चर ने लॉडर्स टेस्ट में वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया और मैच में पांच विकेट चटकाये । उन्होंने मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट भी खेला । ब्रॉड ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ हम चार साल तक आर्चर को बाहर नहीं रख सकते और फिर वापसी के बाद उससे इतनी ज्यादा गेंदबाजी कराके फिर अगले चार साल तक बाहर नहीं कर सकते ।’’ आर्चर ने मैनचेस्टर में चार विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आये ।
ब्रॉड ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि गुस एटकिंसन को खेलना चाहिये । उस पर इतना कार्यभार नहीं रहा है और उसे मौका मिलना चाहिये । टेस्ट क्रिकेट में अभी तक शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ उसे आजमाया नहीं गया है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ब्रायडन कार्स ने चौथे टेस्ट में पूरी कोशिश की लेकिन वह थका हुआ लग रहा था । जोश टंग ने पहला टेस्ट खेला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के ही विकेट लिये लेकिन वह आर्चर का विकल्प हो सकता है ।’’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि चार साल बाद वापसी करने पर आर्चर को तीन टेस्ट खिलाने चाहिये । अगर एटकिंसन फिट हैं तो उनके घरेलू मैदान पर उन्हें जरूर उतारना चाहिये ।’’ इस श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया को नवंबर में एशेज श्रृंखला खेलनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *