इमाम मुहिबुल्लाह नदवी को पद मुक्त करने की मांग की

0
fa94bdaff5311d2940dc2e43833dceb8

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिक़ी के नेतृत्व में सोमवार देर शाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर रामपुर के सपा सांसद और पार्लियामेंट की मस्जिद के इमाम मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल पद मुक्त करने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अवगत कराया है कि पार्लियामेंट मस्जिद, दिल्ली के इमाम मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर रामपुर के सांसद भी हैं। पार्लियामेंट मस्जिद दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अंतर्गत आती है। मुहिबुल्लाह नदवी की गतिविधियां पहले से समाजवादी पार्टी को लाभ पहुंचने वाली थीं। मस्जिद के इमाम के नाते मस्जिद से उन्हें इस्लाम धर्म का काम करना था जबकि वे मस्जिद से खुलेआम समाजवादी पार्टी का प्रचार- प्रसार करते रहे जो आज भी जारी है। सांसद बनने के बाद उन्होंने एक प्रकार से मस्जिद को अपना कार्यालय बना लिया।
मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिक़ी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बताया कि संसद भवन मस्जिद के इमाम सांसद मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी ने 22 जुलाई को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी, धर्मेंद्र यादव और अन्य सांसदों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मस्जिद जहां नमाज़ अदा की जाती है, वहां पार्टी की बैठक की और चाय-नाश्ता किया। यह इस्लामी आदर्श आचार संहिता के ख़िलाफ़ है। मुहिबुल्लाह नदवी सपा सांसद डिम्पल यादव को भी मस्जिद में लेकर आए जबकि वहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, महिलाओं के बैठने के लिए पहली मंजिल पर जगह बनी हुई है।
जमाल सिद्दिक़ी का कहना है कि मुहिबुल्लाह नदवी इस मस्जिद को अपनी निजी जायदाद के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां समाजवादी पार्टी का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं जो एक इमाम के रूप नहीं किया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुहिबुल्लाह नदवी को तत्काल हटाकर किसी दूसरे को वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से पार्लियामेंट मस्जिद का इमाम नियुक्त करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में जमाल सिद्दिक़ी के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.एम. अकरम, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद, मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. असलम एवं फ़हीम सैफी मौजूद रहे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिक़ी ने रामपुर के सपा सांसद और पार्लियामेंट की मस्जिद के इमाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए संसद की गरिमा, पारदर्शिता और संवैधानिक प्रावधानों को बनाए रखने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिख कर संविधान और लोकसभा के नियमों के अनुसार उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *