पच्‍चीस हजार का इनामी बदमाश रिंकू मीना गिरफ्तार

0
47e2634b86718f7c93cf3e5020e37d8c

करीब डेढ दर्जन मामलों में थी पुलिस को तलाश, राज्य स्तरीय टॉप-10 सूची में शामिल
धौलपुर{ गहरी खोज }: धौलपुर जिला पुलिस ने मंगलवार को एक बडी कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश रिंकू मीना को धर दबोचा। आरोपित रिंकू प्रदेश में अपराधियों की टॉप-10 में शामिल है। पुलिस को करीब डेढ दर्जन संगीन मामलों में रिंकू मीना कीे तलाश थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित रिंकू मीना से पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने राज्य स्तरीय टॉप-10 सूची में शामिल 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर रिंकू मीना को गिरफ्तार किया है। जिले के सरमथुरा उपखंड के बरौली निवासी रिंकू मीना को मुखबिर की सूचना पर आगरा जिले के फतेहाबाद रोड इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश रिंकू मीना पर मारपीट, चोरी, अवैध हथियार रखने व फायर करने, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, अपहरण जैसे संगीन मामलों के 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना सरमथुरा का हिस्ट्रीशीटर रिंकू मीना करीब चार माह से फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसपी सांगवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए रिंकू मीना ने अपने अन्य साथियों के साथ में 16 मई 2025 को बरौली गांव में ही अपनी परचून की दुकान पर बैठे लोगों पर गालीगलौच करते हुए गोली मार दी। इस पर पीडित अंशुल पुत्र मुन्नालाल मीना निवासी बरौली ने थाना सरमथुरा की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *