अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के छह सदस्यों की 4.78 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
6f70d86ede86a4d249ebcd9bd49afeba

धर्मशाला{ गहरी खोज }: पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत नशा तस्करों की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में नूरपुर पॉलिस ने चिट्टे का काला कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के छह सदस्यों की 4 करोड़ 78 लाख की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान 4,78,87,726 रूपये की चल व अचल संपत्तियों को नियमानुसार जब्त करके आगामी आदेशों हेतु सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था, जिस पर सक्षम प्राधिकारी ने संपति के जब्ती सबंधी अनुमति दी थी। इन आदेशों के बाद पुलिस द्वारा बरामद 78 लाख 25 हजार 649 रुपये कीमत के एक किलो 92.93 ग्राम सोने व 99.45 ग्राम चांदी के गहने, एक करोड़ 19 लाख 90 हजार की नगदी, 52 लाख 41 हजार 349 बैंक अकाउंट से, एक करोड़ 9 हजार की दो बीमा पालिसी, 10 लाख 46 हजार 871 की मूल्य की इंदौरा के छन्नी में जमीन, इंदौरा के भद्रोया में डेढ़ लाख की जमीन, यहीं पर 82 लाख 79 हजार 257 की कीमत का मकान तथा 24 लाख 54 हजार 600 रुपये कीमत की दो गाड़ियां शामिल हैं, को जब्त किया है।
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी। जिसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर डाकखाना छ्याटा, गली नम्बर 3, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम हीरोईन चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गिरफतार आरोपी से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार अन्य आरोपियों की तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा भिन्न-2 स्थानों पर की गई। इसी कड़ी में 8 अप्रैल 2025 को इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डा. छ्याटा तहसील व जिला अमृतसर को जिला कागड़ा के धर्मशाला से गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास से कड़ी पूछताछ अमल में लाई गई। जिसने बताया कि अवैध चिट्टे की तस्करी का सारा कारोबार दुबई से चल रहा है। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा गुप्त रूप से इस अभियोग की आगामी जांच जारी रखी गई तथा 13 अप्रैल 2025 को नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल एक अन्य आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगडा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।
इस मामले में पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर 15 अप्रैल 2025 को एक अन्य आरोपी लखविन्द्र कोहली पुत्र हरंबस लाल, निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगडा को भदरोया से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की। बाद में एक अन्य आरोपी मोहित सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरपाल सिंह निवासी सुंदरनगर पठानकोट, पंजाब के रिहायशी मकान में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान मोहित सिंह टोनी के घर से चार लाख नब्बे हजार की नकदी व 67.93 ग्राम सोने के गहने, 95.45 ग्राम चांदी के गहने, 2 मोबाईल फोन व 2 लाइफ इन्शुरन्स बांड बरामद हुये। गिरफतार आरोपियों से पूछताछ व तथ्यो की जांच के आधार पर यह पाया गया था कि गिरफतार आरोपी लखविन्द्र कोहली पुत्र हरबंस लाल उपरोक्त द्वारा हीरोईन चिटटा को बेचकर अर्जित की गई संम्पति जिसमें जेवरात व नकदी शामिल हैं को पुलिस के पकड़े जाने के डर से गगन सरना पुत्र स्व० सुदेश सरना निवासी हाउस नम्बर 24/1/84 सेनगढ़ तहसील व जिला पठानकोट के पास छिपा कर रखी है। जिस पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्य करते हुये आरोपी गगन सरना के निवास स्थान पठानकोट में 16 अप्रैल 2025 को छापामारी करके भारी मात्रा में नकदी व जेवरात जिनमें 1 किलो 25 ग्राम सोना, 4 ग्राम चांदी व एक करोड़ पन्द्रह लाख की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *