नागपंचमी मनाने मायके आई नव विवाहिता जेवर लेकर युवक संग फरार

0
6f941bf4a73c4fbf65aa4c00d71570e6

अमेठी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से मंगलवार को 51 दिन पूर्व हुई शादी के बाद अपने पति के संग नाग पंचमी का त्योहार मनाने मायके पहुंची नव विवाहिता जेवर लेकर अपने परिचित युवक संग फरार हो गई है। पीपरपुर थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी बीते माह आठ जून को गांव कौशलपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ निवासी शुभम पांडेय के साथ हुई थी। 25 जुलाई को नवविवाहिता नाग पंचमी का त्योहार मनाने पति के साथ अपने मायके आई हुई थी। 28 जुलाई की दोपहर तीन बजे वह दवा लेने के बहाने घर से निकली और वापस लौटकर नहीं आई। घरवालों ने जब काफी खोजबीन की तो पता चला कि वह युवती दूर के रिश्तेदार सुल्तानपुर के हैदरगंज निवासी अन्नू के साथ भाग गई है। यही नहीं युवती को शादी में जितना भी जेवर मिला था वह सब ले गई है। इस संबंध में नवविवाहिता की मां ने थाने में लिखित तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम महिला और उसके साथ लड़के की तलाश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *